रोसड़ा को जिला का दर्जा दिलाने हेतु छात्र नेता मिश्रा विश्व बारूद के नेतृत्व में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना का 28 वां दिन है धरना में माहे सिंघिया प्रखंड के सैकड़ो युवाओं ने धरना में हिस्सा लिया जिसमें जन अधिकार पार्टी के निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष मिल्लत कॉलेज दरभंगा के छात्र नेता निरंजन प्रसाद यादव ने रोसड़ा वासियों के द्वारा 30 वर्षों से जारी संघर्ष के बावजूद अभी तक जिला का दर्जा नहीं दिए जाने का पुरजोर विरोध किया तथा रोसड़ा को जिला का दर्जा दिलाने हेतु माहे सिंघिया प्रखंड में मिश्रा विश्व बारूद के नेतृत्व में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना के समर्थन में माहें सिंघिया प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना आयोजन करने का वादा किया तथा अभी तक स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नहीं आने पर व बिहार सरकार के किसी भी पदाधिकारी के नहीं आने पर आक्रोश व खेद जताते हुए कहा रोसड़ा को जिला का दर्जा देना ही पड़ेगा क्योंकि रोसड़ा जिला के मापदंड में खड़ा उतर रहा है अगर रोसड़ा को उसका अधिकार व सम्मान नहीं दिया जाता है तो इस बार जिस तरीके से हम लोग चैन की सांस नहीं ले रहे हैं उसी प्रकार बिहार सरकार और राजनेताओं को चैन की सांस वह नींद नहीं लेने देंगे। धरना में नंदकुमार यादव, दीपक ठाकुर, अमन कुमार, आयुष कुमार कर्ण, राजू यादव विनोद कुमार ,अजय कुमार यादव ,सुभाष कुमार समेत सैकड़ो युवा उपस्थित थे।