सिंघिया पहुंचा सदभावना साईकिल यात्रा

सिंघिया पहुंचा सदभावना साईकिल यात्रा

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड स्थित बिष्णुपुर डीहा पंचायत अन्तर्गत अ आ एजूकेशन डीहा में संजय कुमार बबलू के नेतृत्व में भाई जी डॉक्टर एसएन सुब्बाराव स्मृति के यादगार में राष्ट्रीय एकता अखंडता और सदभावना के लिए चम्पारण से चलकर सदभावना साईकिल यात्रा कर देश के विभिन्न राज्यो के लोगो ने पहुंचे है । उक्त साइकिल यात्रा में शामिल लोगो को बिष्णुपुर डीहा के पूर्व मुखिया ब्रजेनद्र कुमार सिंह मुरारी मिथिला परंपरा के अनुसार सम्मानित करने का काम किये है । उक्त कार्यक्रम को नेतृत्व कर रहे लोगो ने बताया कि भाई जी डॉक्टर एसएन डुब्बाराव जी के यादगारे में लोगो को शांति व सद्भावना की सन्देश पहुंचाकर आम लोगो को जागरूक करने का काम किया गया है ताकि उनके उनके द्वारा दी गई दिसा पर चलने से मानव स्वस्थ रह सकते है और शांति रहने से लम्बी जिंदगी जी सकते है। मौके पर भाजपा अध्यक्ष ब्रज भुषण यादव , निशांत सिंह , पंकज कुमार यादव , मनोज सिंह , राजीव सिंह , अनिल सिंह , रामानन्द सहनी एवं कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!