सिंघिया के आंगनवाड़ी सेविका सहायिका की आज 9 वां दिन धरना प्रदर्शन जारी रहा

सिंघिया के आंगनवाड़ी सेविका सहायिका की आज 9 वां दिन धरना प्रदर्शन जारी रहा

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के आंगनवाड़ी सेविका सहायिका का आज 9वां दिन धरना प्रदर्शन कार्यकम प्रखण्ड मुख्यालय पर जारी रहा है ।बताया गया कि 9दिन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किये जाने के बाबजूद कोई अधिकारी लोग सुधि तक नही लेने नही पहुंचे है।जबकि धरना प्रर्दशन कार्यकम किये जाने से छोटे छोटे निबोध बच्चे का आहार भी बंद हो गया है ।आज धरना में शामिल सेविका सहायिका ने बड़े ही जोर शोर से बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी कर मानदेय के बदले वेतनमान करने एवं सरकारी करण किये जाने की मांग की है साथ वे लोग की गई कार्य को अपने गीत के माध्यम से गाकर गिना रही थी

Leave a Comment

error: Content is protected !!