लीलहौल पंचायत में पूर्व से बने पीसीसी सड़क पर ही फिर से पीसीसी निर्माण पर उप सरपंच हुए आक्रोशित
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत लीलहौल पंचायत स्थित वार्ड5 में लक्ष्मी साहू के घर से मो0 अनवारुल के घर तक मे पूर्व से बने पीसीसी सड़क पर पुनः मुखिया के द्वारा पीसीसी सड़क निर्माण किया जा रहा है।जिस पर पंचायत के उप सरपंच बिजय पासवान ने सिंघिया के प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी जिलाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा को लिखित शिकायत किया है कि पूर्व सन2018 में कि गई पीसीसी सड़क पर इस बार पुनः पंचायत के मुखिया राम प्रवेश साहू और पंचायत सेवक ने 6लाख85हजार800रु0 की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण कर रहा है जिससे सरकारी रु0 का दूर उपयोग हो रहा है जबकि पूर्व का बनाया गया सड़क पूर्णरूपेण ठीक है।
वही इस संदर्भ में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर ने बताये की लिखित शिकायत मिली है जांचोपरांत उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी