सिंघिया के बिजली जेई एवं सीओ की अध्यक्षता में शिविर लगाकर बिजलीबिल का निष्पादन किया गया

सिंघिया के बिजली जेई सीओ की अध्यक्षता में शिविर लगाकर बिजली बिल का निष्पादन किया गया

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन में बिजली जेई कुमार गौरव की अध्यक्षता में बिजली बिल की समस्या को लेकर आज अक्टूबर माह के दूसरे शनिवार को मासिक कैंप लगाकर बिजली बिल की समस्या का निष्पादन किया गया है मौके पर अंचलाधिकारी रंजन कुमार बैठा  कार्यपालक सहायक अजित कुमार तारकर्मी संजन कुमार साफी गोपी पासवान उपभोगता जहांगीरपुर के रविन्द्र यादव सालेपुर के इंद्र देव पंडित के अलावे कई उपभोगता उपस्थित थे

Leave a Comment

error: Content is protected !!