सिंघिया के खबर अपडेट 15लोगो ने बिजली बिल समस्या को लेकर शिविर में पहुंचे
सिंघिया के बिजली जेई और सीओ की अध्यक्षता में शिविर लगाकर बिजली बिल का निष्पादन किया गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन में बिजली जेई कुमार गौरव और सीओ रंजन कुमार बैठा की अध्यक्षता में बिजली बिल की समस्या को लेकर आज अक्टूबर माह के दूसरे शनिवार को मासिक कैंप लगाकर बिजली बिल की समस्या का निष्पादन किया गया है जिसमे कुल 15उपभोगताओ ने बिजलो बिल की समस्या को लेकर शिविर में पहुंचे थे जिसमें जेई ने कुल 8मामले का निष्पादन ऑन स्पोर्ट कर दिए तथा 7मामला पेंडिग रह गया जिसके बारे बताये की बहुत जल्द ही निष्पादन कर दिया जायगा और उपभोक्ताओं को इसकी सूचना भेज दी जायेगी मौके पर उपस्थित लोगों में कार्यपालक सहायक अजित कुमार तारकर्मी संजन कुमार साफी गोपी पासवान उपभोगता जहांगीरपुर के रविन्द्र यादव सालेपुर के इंद्र देव पंडित के अलावे कई उपभोगता उपस्थित थे