रोसड़ा सिंघिया एसएच88मार्ग में सड़क छतिग्रस्त होने से बराबर एक्सीडेंट होता है

रोसड़ा सिंघिया एसएच88मार्ग में सड़क छतिग्रस्त होने से बराबर एक्सीडेंट होता है

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत सिंघिया रोसड़ा मुख्य सड़क मार्ग एसएच88 में कोल्हुआघाट से आगे कब्रिस्तान से लेकर बलहा के बीच सड़क में गढ़े होने से सड़क छतिग्रस्त हो गया है वही पुल के अप्रोच में पुल और सड़क के बीच गढ़े होने पर बाइक वाले से लेकर भारी वाहन चलाने वालों को काफी परेशानी हो रही है कब्रिस्तान के निकट अगल बगल रहने वाले लोगो ने बताया कि यहाँ पर सड़क को टूटने से बराबर एक्सीडेंट की घटना होती रहती है।सड़क निर्माण विभाग के लापरवाही के कारण यह दिन देखने को मिल रहा है

Leave a Comment

error: Content is protected !!