अब शराब कारोबारी को खैर नही ,मकान जमीन भी नीलम होगा
सिंघिया पुलिस को मिली सफलता 223लीटर विदेशी शराब बरामद किया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के माहे ग्राम स्थित मुर्गा फॉर्म से सिंघिया पुलिस ने 223 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है।अब जहाँ से शराब बरामद किया जायेगा उस जगह को जमीन को भी गाड़ी की तरह नीलाम किया जायेगा।थाना अध्यक्ष कृष्ण कान्त मण्डल ने बताये की गुप्त सूचना पर सत्यापन किया गया तो माहे पंचायत के स्वर्गीय राजानल सिंह पुत्र नितिन कुमार के संचालित मुर्गा फॉर्म से 223लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।अब उसके मुर्गा फॉर्म संचालित जमीन को भी नीलाम किया जायगा।जिस बात की पुष्टि थाना अध्यक्ष ने किया है। उन्होंने बताये की इससे पूर्व में भी कई जगह से शराब बरामद किया गया था उस जमीन और घर को भी नीलाम करने की कार्रवाई के लिये ऊँचाधिकारी को प्रतिवेदन भेज दिया गया है चुकी उत्पाद मद्य्य निषेध अधिनियम में नीलाम करने का भी कानून बना है