हसनपुर प्रखंड के पी सी हाई स्कूल पटसा में विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी बाल उत्सव का आयोजन किया गया। यूं तो यह कार्यक्रम बाल दिवस के अवसर पर किया जाता था, लेकिन त्यौहार सीजन के कारण यह दीपावली से पूर्व आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक राम किशोर राय तथा प्राचार्य संजीत कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया । निदेशक ने इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए बताया की खेल स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन के लिए बहुत ही जरूरी चीज है। स्वस्थ रहकर ही हम अच्छी पढ़ाई भी कर सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है ताकि सभी तरह के बच्चे इस बाल उत्सव में भाग ले सके । बाल उत्सव में प्रथम दिन छात्राओं के लिए सुई धागा रेस तथा चक्का फेंक रखा गया था, वही बालकों के लिए गोला फेक था। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं में भाग लेकर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी सफलतम छात्रों को कार्यक्रम के समापन दिवस पर प्रशस्ति पत्र तथा मेडल से सम्मानित किया जाएगा। त्योहार के कारण कुछ कार्यक्रम दीपावली से पूर्व तथा शेष सभी कार्यक्रम छठ पूजा के बाद आयोजित की गई है। बच्चे बड़े उत्साहित होकर इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। बाल उत्सव लगभग 10 दिनों तक चलेगी, जिसमें सभी तरह के खेल लंम्बी कूद,ऊंची कूद, दौड़, क्रिकेट, वालीबाल,रंगोली,पेंटिंग तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मौके पर उदय चंद्र मिश्रा, जगन्नाथ झा, योगानंद मिश्रा, चंद्रशेखर झा, नीरज कुमार, शिवम कुमार, शशिकांत प्रसाद, ताराकांत मिश्रा सहित सभी शिक्षक और छात्र उपस्थित थे।