पी सी हाई स्कूल पटसा में आयोजित बाल उत्सव के अवसर पर रंगोली तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
हसनपुर प्रखंड के पी सी हाई स्कूल पटसा में आयोजित बाल उत्सव के अवसर पर रंगोली तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्याओं में छात्र-छात्रा ने रंगोली तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। छात्रों के द्वारा एक से बढ़कर एक रंगोली बनाया गया किसी ने चंद्र ग्रहण 3, किसी ने G20, राम मंदिर, दीप उत्सव, क्रिकेट वर्ल्ड कप तथा अलग-अलग थीम पर आधारित रंगोली बनाया। दीपावली के अवसर पर आयोजित रंगोली कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की खुशी देखते ही बन रही थी, सभी हर्षोल्लाह से रंगोली बना रहे थे। शिशु वर्ग से दसवीं कक्षा तक के छात्रों के द्वारा बनाया गया एक से बढ़कर एक पेंटिंग देखने योग्य था। शिक्षकों के लिए निर्णय करना मुश्किल लग रहा था। प्रथम द्वितीय और तृतीय चयनित छात्र-छात्राओं को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। रंगोली में जूनियर सेक्शन में प्रथम, द्वितीय,तृतीय तथा सीनियर सेक्शन में भी प्रथम, द्वितीय, तृतीय ग्रुप को पुरस्कृत किया जाएगा। छठ पूजा के बाद पुनः बाल उत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मौके पर प्राचार्य संजीत कुमार सिंह, उदय चंद्र मिश्रा, जगन्नाथ झा, योगानंद मिश्रा, चंद्रशेखर झा, शिवम, ललन कुमार झा, जैकी परिहार, संजय, रंजना झा, चेरिल झा सहित सभी शिक्षक तथा छात्र मौजूद थे। रूपेश कुमार, पिंटू कुमार, अजीत कुमार, देवराज कुमार,आकृति, आकांक्षा, शालू, शिवानी, दिव्या, राधा रानी, प्रतीक्षा, रानी, नंदनी कुमारी, निशा कुमारी, अर्पिता कुमारी, मनीषा कुमारी, पूजा, आंचल, आरुषि, रिशु, आयुष,अंकुश सहित सभी छात्र मौजूद थे ।