रोसड़ा में अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर 64 वें दिन विधानसभा उपाध्यक्ष  महेश्वर हजारी का आगमन हुआ।

ias coaching , upsc coaching

 

 

रोसड़ा में अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर 64 वें दिन विधानसभा उपाध्यक्ष  महेश्वर हजारी का आगमन हुआ।

 

रोसड़ा को जिला का दर्जा दिलाने हेतु सिनेमा चौक स्थित टावर परिसर में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर 64 वें दिन विधानसभा उपाध्यक्ष  महेश्वर हजारी का आगमन हुआ। उन्होंने धरना स्थल पर मौजूद रोसड़ा अनुमंडल वासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा मैं रोसड़ा को जिला बनाने के लिए सतत् प्रयास किया हूं। मेरे जदयू पार्टी का प्रथम उद्देश्य बिहार का विकास करना है और हमारे माननीय मुख्यमंत्री ने भी कई बार रोसड़ा को जिला बनाने की बात जनसभा में घोषणा की है। उन्होंने रोसड़ा अनुमंडल वासियों को याद दिलाते हुए कहा मुख्यमंत्री जी भी बिहार में किसी भी नए जिले का निर्माण होगा तो उसमें प्रथम प्राथमिकता रोसड़ा अनुमंडल को मिलेगी।तथा उन्होंने चिंता जताते कहा मुझे या माननीय मुख्यमंत्री जी को 64 दिनों से हो रहे रोसड़ा में अनिश्चितकालीन धरना का जानकारी नहीं थी ना हीं यहां के स्थानीय विधायक द्वारा शीतकालीन विधान सभा सत्र के सदन में इस आंदोलन के विषय में कोई मांग रखी गई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के वजह से सदन के सभी माननीय सदस्य, मंत्री व मुख्यमंत्री जी को आंदोलन की जानकारी नहीं हो पाई है। आज जब मैं इस क्षेत्र में पटना से लौटा हूं तो मुझे जानकारी हुई मैं तुरंत धरनार्थियों से मिलने के लिए धरना स्थल पर उपस्थित हुआ हूं। और यहां से जाने के पश्चात मैं माननीय मुख्यमंत्री जी को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के विषय में संज्ञान में दूंगा तथा कल मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर इस ज्वलंत मुद्दे पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द रोसड़ा को जिला का दर्जा देने की मांग माननीय मुख्यमंत्री जी से करूंगा।
धरना का नेतृत्व कर्ता युवा नेता सह अधिवक्ता मिश्रा विश्व बारूद ने उन्हें रोसड़ा जिला दर्जा दिलाने की मांग करते हुए आवेदन पत्र सौंपा। धरना में उपस्थित मोनू कुमार, सज्जन कुमार कर्ण, नीतीश नायक, ऋषभ किशोर, अमन कुमार झा, मनीष वर्मा, राजेश कुमार, अर्जुन सिंह, अखिलेश सिंह, कपिल देव सहनी, दीपक कुमार सिंह, रवि कुमार, गौतम सिंह, रविंद्र नाथ सिंह उर्फ चिंटू समेत सैकड़ो रोसड़ा अनुमंडल वासी मौजूद थे।

top 20 laminate brands in india

Leave a Comment

top 20 laminate brands in india
error: Content is protected !!