दिल्ली यूपी गोहाटी से बिहार आने वाले बसों से बिहार सरकार को करोड़ों रुपिया की छती हो रही है
बिहार के प्रत्येक जिले प्रखंड से दिल्ली उत्तरप्रदेश पंजाब गोहाटी से यात्री बस का अवैध रूप से बिना परमिट का परिचालन हो रहा है जिसका फिटनेस प्रदूषण रोड टैक्स फेल रहता है फिर भी ऐसे ऐसे बस बिहार से यात्री को मालमवेसी की तरह बसों में ढोकर ले जाते है।फिर भी बिहार के परिवहन विभाग के अधिकारी लोग गहरी नींद में सोए रहते है जांच नही करते है जिससे सरकार को तो आर्थिक छती हो रही है टैक्स चोरी हो रहा है दूसरी तरफ उक्त बसों के द्वारा बिहार सरकार के प्रतिबंधित समान विदेशी शराब भी लाया जाता है।उक्त बसों के अवैध रूप से परिचालन किए जाने से बिहार में परिचालन करने वाले बस संचालकों को काफी घाटा होता है चुकी बाहर जाने वाले कोई भी यात्री अब बस स्टैंड नही जाता है चुकी उसके गांव घर में ही दिल्ली पंजाब गुहाटी जाने वाली बस मिल जाता है। दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान समस्तीपुर जिले के सिंघिया ,दूधपुरा रोसरा से चलने वाले बहुत ऐसे बस है जिसका वांछित कागजात सब फेल है।फिर भी बराबर परिचालन हो रहा है वही उस सब बस के एजेंट का कहना है की चेक पोस्ट पर अधिकारी लोगो का कमीशन फिक्स है दे देने के बाद कोई परेशानी नहीं होता है उक्त बस वाले यात्रियों से सरकारी दर से अधिक दिल्ली से सिंघिया आने के लिए दो हजार से पच्चीस सौ रुपिया ले रहा है।UP51BT2148 बस का पेपर का टैक्स फेल है HR63D,7239 जिसका फिरने रोड टैक्स फेल है UP 63AT 3827 जिसका रोड टैक्स फेल है फिर इन सब बसों का परिचालन कुशेश्वर स्थान सिंघिया तक हो रहा है सूत्रों से जानकारी मिल रही है इस इलाके में आने वालो बसों में विदेशी शराब भी तस्कर लोग लाते है