सिंघिया के बीडीओ और पी ओ ने BPSC शिक्षको को दिया प्रशिक्षण
चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय 9973956223
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड स्थित सिंघिया बीआरसी के निकट मध्य विद्यालय सिंघिया एवम् केजी एकेडमी सिंघिया में नए बीपीएस सी पास शिक्षको को सिंघिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर और मनरेगा पी ओ डॉक्टर प्रेम कुमार लाल के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थित शिक्षको को प्रशिक्षण देकर सरकार से मिलने वाला सभी तरह के जन कल्याणकारी योजना के बारे में जागरूक करने का काम किए है की महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे से लेकर मृत्यु तक सरकार लाभ देने का काम कर रही है अस्पताल में प्रसव करवाने पर लाभ मिलता है 6वर्ष तक के बच्चे को आंगनवाड़ी आईसीडीएस से लाभ मिलता है उसके बाद विद्यालय में कल्याण छात्रवृति पोशाक राशि साइकिल योजना का लाभ मिलता है लड़की लोगो को शादी करने पर सरकारी रु0 मिलता है वृद्ध व्यक्ति को पेंशन विधवा को विधवा पेंशन विकलांग बच्चे को ट्राई साइकिल योजना के लाभ मिलता है प्रवासी मजदूर को दूसरे राज्य में मृत्यु होने पर या अपने राज्य में मरने पर मिलने वाली लाभ के अलावे राज्य और केंद्र को मिलाकर लगभग 450 योजना की लाभ मिलने की बात बताए है लेकिन सभी योजना का प्रखंड स्तर पर मॉनिटरिंग करने का जिमेवारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया ।वही मनरेगा पी ओ ने भी सरकार के द्वारा मिलने वाला विकास कार्य के बारे में उपस्थित शिक्षको को जागरूक करने का काम किया है ।मौके पर उपस्थित शिक्षक ट्रेनर सुनीत कुमार ज्ञानेश्वर झा सुधीर सिंह गुरुसेवक पासवान ने भी शिक्षक और छात्रों के बीच पारस्परिक संबंध स्थापित कर शिक्षा देने की बात बताए है।मौके पर अनिल बैठा मोहन कुमार केजी एकेडमी के प्रधानाचार्य राणा सिंह मध्य विद्यालय के प्रधान सह डीडीओ राकेश कुमार सिंह दीनानाथ पटेल के अलावे अन्य कई शिक्षक लोग उपस्थित थे