सिंघिया में अशोका हॉस्पिटल के उद्घाटन को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रहा है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया नगर पंचायत स्थित सिंघिया स्टेट बैंक के निकट में 100बेड का अत्याधुनिक मसीनो से लैस की गई अशोका अस्पताल का उद्घाटन 23नवंबर को होगा जिसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है जिसमे बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी संसद प्रिंस राज विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी अमन हजारी नीरज सिंह बबलू के अलावे अन्य कई नेतागण सामिल होंगे
Post Views: 522