रोसड़ा अनुमंडल को जिला का दर्जा दिलाने के लिए आज 73वें दिन भी धरना जारी रहा
रोसड़ा अनुमंडल को जिला का दर्जा दिलाने के लिए आज 73वें दिन भी सिनेमा चौक स्थित टावर परिसर में युवा नेता सह अधिवक्ता मिश्रा विश्व बारूद के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना जारी है। अभी तक धरनार्थियों से मिलने के लिए प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधि मिलने नहीं आए हैं लोगों में आक्रोश का माहौल है धरनार्थियों ने कहा बिहार में लोकतंत्र नाम की व्यवस्था समाप्त हो चुकी है संविधान में अंकित मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है इसलिए यहां के शासन प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि हम लोगों से मिलने नहीं आ सके हैं उन्हें क्षेत्र से और क्षेत्र की जनता से कोई मतलब नहीं है इन सभी रवैया को देखते हुए आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में रोसड़ा अनुमंडल की जनता वोट का बहिष्कार करेगी। बताते चलें 11 सितंबर 2023 से अनुमंडलवासियों के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है धरना में संतोष कुमार, सच्चिदानंद शर्मा, सकेत शर्मा, मनोज साह, कमल कुमार अजीत कुमार अविनाश कुमार समेत अनुमंडल के छह प्रखंडों के दर्जनों लोग शामिल थे।