सिंघिया पीएचसी में लेबर इंस्पेक्टर के जांच 3एजेंसी का पोल खुल गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंघिया में सिंघिया के लेबर इंस्पेक्टर नालिनिकांत ने कार्य करने वाले मजदूरों का जांच करने पहुंचे तो सिंघिया पीएचसी में कार्यरत तीन एजेंसी 1.एलाइड फोर्टिबल पटना 2 .पशुपतिनाथ एजेंसी पटना 3.हाजीपुर के एजेंसी का काला चिट्ठा खुल गया है ।कार्य करने वाले 6गार्ड मिला जिससे उन्हें जानकारी मिला की सरकार के निर्धारित दर से कम वेतन यानी लेश पेमेंट मिल रहा है ,एंबुलेंस चालक को कोई सुविधा नहीं।सफाई कर्मी में 8मजदूर मिला है जो 4से5घंटे तक कार्य किया करता है उसे भी सरकारी दर से कम भुगतान मिल रहा है वेतन विवरणी नही मिलने पर पेमेंट स्पष्ट नही हो पाया है इस सब मामले को लेकर उन्होंने कारवाई किए जाने के लिए जांच प्रतिवेदन जिला को समर्पित कर दिए है