सिंघिया नगर पंचायत मे अनिश्चित कालीन धरना

सिंघिया नगर पंचायत मे अनिश्चित कालीन धरना

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया नगर पंचायत कार्यालय पर चार दिसंबर से उप मुख्य पार्षद खुसबू देवी और वार्ड पार्षद अमित कुमार बैठा के अलावे अन्य कई वार्ड पार्षद अनिश्चित कालीन धरना देगा जिसकी लिखित जानकारी सिंघिया थाने अंचलाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी को दे चूका है। इन लोगो का आरोप है की सिंघिया मे कार्यरत एजेंसी Environ Solution pvt ltd के द्वारा सफाई कर्मी के पी एफ राशि गबन आवास मे मानक पर कार्य नहीं करने के अलावे अन्य कई मामला है

Leave a Comment

error: Content is protected !!