सिंघिया नगर पंचायत के चेयरमैन और कार्यपालक अधिकारी के विरुद्ध वार्ड पार्षदों ने अनिश्चित कालीन धरना दिया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया नगर पंचायत कार्यालय पर आज सोमवार के दिन चेयरमैन और कार्यपालक पदाधिकारी के विरुद्ध में उप मुख्य पार्षद खुसबू देवी की अध्यक्षता में कई वार्ड पार्षदो ने अनिश्चित कालीन धरना दिया है
जिसकी लिखित जानकारी सिंघिया थाने अंचलाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी को दे चूका है। इन लोगो का आरोप है की सिंघिया मे कार्यरत एजेंसी Environ Solution pvt ltd के द्वारा सफाई कर्मी के पीएफ राशि गबन, आवास मे मानक पर कार्य नहीं करने के अलावे अन्य कई मामला है। धरना पर बैठे वार्ड पार्षद अमित बैठा ने कहा की घोर अनियमिता है न ही अधिकारी आते है न ही वार्डो का सही ढंग से साफ सफाई किया जाता है सरकार के बिजली बिल भी बकाया है।जब तक नगर पंचायत में विकास कार्य प्रारंभ नही की जाएगी तबतक धरना कार्यक्रम जारी रहेगा।मौके पर पिंटू सिंह दीपक सिंह ,अमरनाथ सिंह ,रंजित कुमार गुडु सिंह के अलावे अन्य कई लोग उपस्थित थे।वही धरना दिए जाने की जानकारी मिलने पर कार्यपालक पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचकर मामले को निष्पादन करने में जुट गए थे परंतु पत्रकार को कुछ भी बताने से परहेज किया है।