सिंघिया बीडीओ पर भारी पड़ा कुंडल 2 पंचायत के मुखिया जिससे लाखो रुपिया बर्बाद हो रहा है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत कुंडल 2पंचायत के मुखिया की दबंगता के कोपभाजन का शिकार पंचायत के जनता को होना पड़ रहा है ।जिससे पंचायत में कचरा प्रबंधन का कार्य थप पर गया है जबकि सरकार के लाखो रुपिया से कचरा उठाने के लिए रिक्शा ठेला मुखिया के घर पर खुले आसमान के नीचे रखा हुआ है जिसमे जंक लग गया है सरने लगा है ।इस रिक्शा ठेला की खरीददारी करने में सरकार के लाखो रुपिया लग चुका है। सूत्रों से जानकारी मिल रही है की इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर ने कई बार उक्त मुखिया को पत्र निर्गत कर निर्देशित कर चुके है की कचरा साफ सफाई करने हेतु पंचायत के वार्डो में रिक्शा ठेला वितरण कर दे ।ठेला वितरण नही किए जाने से लोहिया मिशन के स्वच्छता कार्यक्रम प्रभावित हो रहा है नही तो उच्चाधिकारी को लिखा जाएगा।फिर भी पंचायत के मुखिया ने BDO के द्वारा जारी निर्देश पत्र के तीन महीना बीतने के बाबजूद आदेश का पालन नहीं कर लापरवाही बरत रही है।