सिंघिया मे आंगनवाड़ी सेविका एवं किसान पुत्र बना सॉफ्टवेयर इंजिनियर

सिंघिया मे आंगनवाड़ी सेविका एवं किसान पुत्र बना सॉफ्टवेयर इंजिनियर

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत गदुआ ग्राम के एक आंगनवाड़ी सेवका एवं किसान शिव शंकर प्रसाद सिंह के छोटे पुत्र सोनू कुमार सिंह कड़ी मेहनत कर बने सॉफ्टवेयर इंजिनियर। इनकी सफलता पर गांव मे बड़ी खुशी है इसके दादा चंद्र शेखर सिंह उर्फ़ वकील सिंह दादी पूर्व पंचायत समिति सदस्य सैल देवी एवं समाज सेवी दादा अरुण कुमार सिंह सोनू की सफलता पर बड़े ख़ुश थे। सोनू सिंह ने इस सफलता पर अपने माता पिता दादा दादी बड़े भाई और बहन का श्रय बताते हुए बोले की आगे ऐमटेक करने का लक्ष्य है। बताते चले की सोनू के बड़े भाई भी सरकारी जॉब मे है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!