समस्तीपुर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलास

समस्तीपुर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलास

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के भिरार ग्राम में मिनी गण फैक्ट्री को समस्तीपुर पुलिस ने किया खुलासा ।जिस मामले में रोसड़ा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनल कुमारी ने खुलासा करते हुए बताई की भीरार में छापेमारी के क्रम में मिनी गण फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया जिसमे 2पिस्टल 3देशी कट्टा 1एयरगण

 

32कारतूस 22खोखा 3ग्राउंडर मसिन 4ड्रिल मसिन 2पंप सेट 2लोहा का हथौड़ा अर्धनिर्मित हथियार हथियार निर्माण मे उपयोग में आने वाले अन्य समान तथा हथियार निर्माण करने वाले उपकरण के साथ तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है उक्त गिरफ्तार लोगो का पहचान बैजनाथ शर्मा के पत्नी रासो देवी ,जगरनाथ शर्मा और अमरनाथ शर्मा के रूप में किया गया है साथ ही कई हथियार खरीदने वाले के विरुद्ध भी केश दर्ज किया गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!