विष्णुपुर डीहा में मनरेगा योजना से स्थल विकास कार्य में लूट खसूट किया गया है

विष्णुपुर डीहा में मनरेगा योजना से स्थल विकास कार्य में लूट खसूट किया गया है

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत विष्णुपुर डीहा पंचायत स्थित करही से दौरकाही जाने वाली सड़क मार्ग में डब्लू पी यू के निकट पोखर के महार का स्थल विकास कार्य करने में घोर अनिमित्तता बरती गई है आपको हम पी न्यूज पर दिखा रहे है की इस जगह चारो तरफ खेत में हरी भरी फसल लगी हुई है फिर टैक्टर से दूसरे जगह से मिटी लाकर स्थल विकास कार्य किया गया।इस प्रकार यहां पर कार्य किया गया तो फिर टेक्निकल हैंड जेई कहां पर थे।संवेदक पंचायत रोजगार सेवक को दबंग रहने के कारण पंचायत के कोई जनता खुलकर शिकायत नही करते है ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!