जम्मू एवं काश्मीर में आतंकियों की गोली से मारे गये बिहार के तीन मजदूरों का शव मंगलवार की सुबह हवाई जहाज से पटना पहुंचेगा. इस घटना के बाद श्रम संसाधन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतकों के शवों को उनके गृह राज्य बिहार भेजने की व्यवस्था की है. जानकारी के अनुसार, इन तीनों मजदूरों के शवों को सोमवार की रात श्रीनगर से फ्लाइट संख्या 6E-2226 के माध्यम से दिल्ली भेजा गया, जो रात 21:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इसके बाद, शवों को दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट 6E-5058 द्वारा मंगलवार की सुबह आठ बजे पटना पहुंचाया जाएगा.
बिहार के इन जिलों के रहने वाले थे मजदूर
वहां से उनके पैतृक आवास पर भेजा जायेगा. गांदरबल, जम्मू-कश्मीर में 18 अक्तूबर को हुए आतंकवादी हमले में बिहार के तीन प्रवासी मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गयी थी. मृतकों की पहचान फहीम नासिर (निवासी- अकबरपुरा, वैशाली), कलीम (निवासी- हनुमाननगर चकला गांव, मधेपुरा), और मोहम्मद हनीफ (निवासी- रामपुर लाही, मधेपुरा) के रूप में हुई है.
CM नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान
इस दुखद घटना पर सभी मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए राज्य के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि प्रशासन द्वारा मृतकों के शवों को जल्द से जल्द उनके घर पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि श्रम संसाधन विभाग हर स्तर पर श्रमिकों के परिवार जनों के मदद के लिए तैयार है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और इस घटना से वे मर्माहत हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने हमले में मारे गये लोगों के परिजनों को दो-दो लाख की राशि देने का ऐलान किया है.