



कुशेश्वरस्थान की बेटी प्रीतम कुमारी ने दसवीं में 480 अंक लाकर क्षेत्र का नाम रौशन की
प्रीतम कुमारी दसवीं बोर्ड में 480 अंक के साथ टॉप 10 वा स्थान पर सफल रही है। वही टॉपर प्रीतम कुमारी का मामा त्रिभुवन कुमार समेत कई लोगों ने प्रीतम को मिठाई खिलाकर बुक गमछा मिथिला का पाग से सम्मानित किया। समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा मेरा इकलौती भांजी प्रीतम कुमारी पिता संजीत यादव जो पेशे से एक छोटा सा दवा दुकान चलाकर जीवन यापन एवं बच्ची की पढ़ाई लिखाई कराए वही माता रंजू देवी गृहिणी है जिसकी इकलौती पुत्री दसवीं बिहार बोर्ड का स्टेट 480 अंक के साथ टॉप 10 पर स्थान पाकर सफलता हासिल किया है यह हमारे सम्पूर्ण परिवार ही नहीं बल्कि कु स्थान विधानसभा व दरभंगा जिला व बिहार का नाम रौशन की है।
हमारे पूरे टीम के ओर से प्रीतम कुमारी को उज्जव भविष्य का शुभकामनाएं है।
Post Views: 219