बिहार पुलिस ने जब्त किए 50 लाख रुपये की विदेशी शराब

बिहार पुलिस ने जब्त किए 50 लाख रुपये की विदेशी शराब

बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद आए दिन पुलिस द्वारा शराब बरामद किया जाता है. इसी कड़ी में मधुबनी पुलिस ने भारी मात्रा में शराब से लदा ट्रक बरामद किया है. हालांकि, ट्रक चालक फरार होने में सफल रहा. यह मामला बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के एग्रोपट्टी चौक के पास की है. जहां ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब रख कर ऊपर से गिट्टी से ढक दिया गया था. तस्कर पुलिस को चकमा देने की नियत से गिट्टी से शराब को ढक दिया था. बेनीपट्टी थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर दरभंगा एनएच के रास्ते भारी मात्रा में शराब खपाने की तैयारी कर रहा है. इसी सूचना के आधार पर बेनीपट्टी थाना पुलिस निश्चित ठिकाने पर मुस्तैद थी. इसी क्रम में सामने से आ रही ट्रक चालक पुलिस को देख सड़क पर ही ट्रक छोड़ फरार हो गया. ट्रक पर ड्राईवर सहित दो अन्य लोग भी था, जो गाड़ी से कूद भाग निकला. वहीं, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.

 

बता दें कि जब्त ट्रक में गिट्टी भरा हुआ था. जब ट्रक में भरे गिट्टी को थाना परिसर में खाली कराया गया, तो गिट्टी के नीचे सैकड़ों कार्टन विदेशी शराब मिली. कुल 397 कार्टून में 10716 बोतल शराब पाया गया है. जिस ट्रक से शराब खपाने की कोशिश की जा रही थी वह झारखंड नंबर की गाड़ी है. जिसका माइनिंग चालान भी पुलिस ने गाड़ी से जब्त किया है. पुलिस ने ट्रक सहित शराब की खेप को जब्त कर बेनीपट्टी थाना लाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, फरार चालकों की तलाश में भी पुलिस जुटी हुई है.

बताते चलें कि बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में शराब जब्ती मामले में ये अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है. जब्त शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपया बताई जा रही है. बेनीपट्टी के डीएसपी निशिकांत भारती ने बताया कि पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस शराब तस्करों के नेटवर्क को खंगाल रही है. संगठित और व्यापक स्तर पर शराब की तस्करी की जा रही थी, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया है. शराब तस्करी में किसी बड़े गिरोह कज संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है.

Leave a Comment

error: Content is protected !!