



ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा बहेड़ा थाना परिसर में ईद, चैती दुर्गा एवं रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई
वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के निर्देशन में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, दरभंगा को नेतृत्व में आज बहेड़ा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपुर, अंचल पुलिस निरीक्षक बहेड़ा, थानाध्यक्ष बहेड़ा एवं थाना क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्ति जुलूस लाइसेंसधारी, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित हुए।
बैठक में आगामी ईद और रामनवमी पर्व को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा हुई। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें हो रही हैं। मकसद है कि त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाए।बैठक में ईद और रामनवमी के मौके पर डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध की जानकारी दी गई। यह निर्देश मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देश के तहत दिया गया।ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रतिबंध के बावजूद अगर कहीं डीजे बजता मिला तो तत्काल कार्रवाई होगी। डीजे जब्त किया जाएगा। संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ईद एवं रामनवमी पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु सभी पदाधिकारी व प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श के पश्चात थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दी गई थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र अन्तर्गत सभी चौकीदारों का परेड बुलाना सुनिश्चित करेंगे तथा शराब निर्माण व सेवन संबंधित सूचना संग्रह के लिए सक्रिय कराएंगे। त्योहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ संपन्न कराने हेतु चौक-चौराहा संवेदनशील जगहों पर पुलिस पदाधिकारी/कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश।
शांति समिति बैठक उपरांत थाना क्षेत्र में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फ्लैग मार्च कर एरिया डोमिनेशन किया गया।