



पटना में ईद के नमाज़ की तैयारियों का निरीक्षण किया गया
पटना के जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा वरीय पदाधिकारियों के साथ गाँधी मैदान, पटना में ईद के नमाज़ की तैयारियों का निरीक्षण किया गया।पदाधिकारियों को नमाज-ए-इदैन कमिटी के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर मानकों के अनुसार त्रुटिहीन प्रशासनिक तैयारी करने एवं उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, अचूक सुरक्षा व्यवस्था, सुचारू यातायात संचालन तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। नमाजियों का आगमन गेट नं. 4, 5, 6, 7, 8, 9 एवं 10 से होगा। वाहन के साथ आने वाले नमाज़ी अपने वाहनों के साथ गेट नं. 5, 7 एवं 10 से प्रवेश करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर कोई भी प्रकार की सूचना 24*7 जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/ 2219234) या डायल-112 पर दी जा सकती है।
Post Views: 71