



पूर्वी चंपारण में ईद को लेकर अधिकारी लोग ने दिया बधाई
पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, सदर एसडीओ मोतिहारी सुश्री श्वेता भारती के द्वारा अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ धर्मसमाज में स्थित ईदगाह में ईद के नमाज़ की तैयारी का तथा अदा किए जा रहे ईद के नमाज को देखा गया।
यहां पर प्रतिनिनियुक्त पदाधिकारियों को नमाज-ए-इदैन कमिटी के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर मानकों के अनुसार प्रशासनिक व्यवस्था रखने, उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, अचूक सुरक्षा व्यवस्था, सुचारू यातायात संचालन तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था का संधारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर कोई भी सूचना 24*7 जिला नियंत्रण कक्ष 06252-242418 या डायल-112 पर दी जा सकती है।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा यहां पर उपस्थित सभी नमाजियों को ईद पर्व की शुभकामनाएं दी गई।