समस्तीपुर के विधायक ने अग्नि पीड़ित को चेक वितरण किया

समस्तीपुर के विधायक ने अग्नि पीड़ित को चेक वितरण किया

 

 

विगत दिनों समस्तीपुर प्रखंड के मोरदीवा पंचायत के वार्ड संख्या-03 में 02 घर तथा छतौना पंचायत में 05 घर अगलगी की घटना में पूर्णतः जल गया था l इस घटना घर में रखे हुए अनाज, कपड़ा , खाट, बर्तन आदि जल कर पूर्णतः नष्ट हो गया था l इसकी जानकारी मिलने पर आज बुधवार को स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने पीड़ित परिवारो को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया तथा सरकारी मुआवाजे का 12 हजार रूपये का चेक वितरित प्रत्येक पीड़ितों को प्रदान किया l विधायक ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में वो पीड़ित परिजन के साथ है तथा पीड़ित परिवार को विधायक ने अपने निजी फंड से खाद्य सामग्री , बर्तन, कपड़ा तथा नगद राशि (राहत पैकेट) दिये और कहा कि आगे भी यथासंभव सहयोग प्रदान करेंगे। विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि इस घटना से मैं अत्यंत दुःखी व व्यथित हूँ तथा पीड़ित परिजनों के साथ परिवार के एक सदस्य के रूप में मजबूती के साथ खड़े है l

 

मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला राजद नेता मनोज पटेल, ज्योतिष महतो, रविन्द्र कुमार रवि, मुखिया लक्ष्मण पासवान, सरपंच किशोरी पासवान, जिला राजद महासचिव मोo परवेज आलम, राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रोफेसर रजनीश कुशवाहा, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, मोo राजू, जिला राजद महासचिव रामकुमार राय, समाजसेवी रवि आनंद, जिला महासचिव मनोज कुमार राय, धर्मेन्द्र महतो उर्फ बुलेट, नरेंद्र कुमार, जयलाल राय, ईo राजेश कुमार राय, संदीप सरकार, मोo अमरोज आदि मौजूद थे l

Leave a Comment

error: Content is protected !!