



पोखर में मछली का रखवारी करने वाले के साथ मारपीट की घटना किया गया
सिंघिया। थाना क्षेत्र के पनशाला -बेंगठैया गांव स्थित एक नीजी तालाब मे मंगलवार की रात्री गांव के ही एक युवक एवं युवती ने जाल लगाकर मछली चोरी की ।मौके पर उपस्थित तालाब की रखवाली कर रहे एक बृद्ध ब्यक्ति धनराज सदा ने इसका बिरोध किया तो कथित चोर के द्वारा बृद्ध ब्यक्ति की जमकर पीटाई की जिसे वे बुरी तरह से घायल हो गया।बाद मे तालाब मालिक ललित नायण साह ने घायल बृद्ध ब्यक्ति श्री सदा की स्थानीय पीएचसी मे इलाज के बाद सिंधिया थाना मे घटना के संबंध मे लिखित शिकायत कर बेंगठैया गांव के राहुल कुमार पासवान तथा उन्के पिता रामरसिक पासवान पर चोरी तथा मारपीट की मामला दर्ज करने की गुहार लगाई है।इस बाबत थानाध्यक्ष राजकिशोर राम ने बताया की जांचोपरांत आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
Post Views: 151