



सिंघिया पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब बरामद कर विनष्ट कर किया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के लिलहौल पंचायत स्थित गोरियारी स्कूल के निकट मकई के खेत से सिंघिया पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया है बताया गया की इसी बगल में 33हजार के बिजली के झटका एक किसान को लग गया जिसे देखने के लिए लोगो का भीड़ लग गया तो देशी शराब का दुर्गंध लगने पर देखा गया कि 25से 30 ड्रम डिब्बा में देशी शराब है इसकी सूचना बिहार पुलिस के 112 पर दिए जाने पर सिंघिया थाने से 112 का पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर उक्त सभी देशी शराब और शराब बनाने वाला उपकरण को बरामद कर लिया तथा उक्त सभी शराब को उसी जगह विनष्ट कर दिया गया पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि यह देशी शराब अर्ध निर्मित था शराब कारोबारी के पहचान के लिए जांच पड़ताल शुरू किया गया है बताते चले कि इधर गोरियारी गांव के आस पास में बहुत दिनों से शराब निर्माण कार्य किया जा रहा है कई बार सिंघिया पुलिस को जानकारी मिलने पर शराब का विनष्टीकरण किया गया था ।जबकि इसी बगल में सरकारी स्कूल में भी चोरी की घटना किया गया है