



कुंडल 2 के महादलित के गांव जाने वाली सड़क जर्जर
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत कुंडल 2 पंचायत स्थित बिसहरिया मुसहरनीया जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग इतनी जर्जर बन चुका है जिस पर पैदल चलना मुश्किल हो गया है जबकि इस गांव में सत प्रतिशत महादलित लोग गुजर बसर कर रहे है ।ये लोग उक्त सड़क को मरम्मती करवाने की मांग किया है
Post Views: 78