



सिंघिया में रामनवमी पूजा को लेकर फ्लैग मार्च निकाली गई
रिपोर्टर कृष्ण कुमार संजय 9973956223
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड में रामनवमी पूजा और राम नवमी जुलूस को लेकर आज शनिवार के शाम में प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन और थाना अध्यक्ष राज किशोर राम की संयुक्त अध्यक्षता में फ्लैग मार्च निकाली गई है उक्त फ्लैग मार्च सिंघिया सुभाष चौक से शुरू कर बथान चौक होते हुए कलाली चौक लंका टोल मोरवाड़ा कर्पूरी चौक के अलावे अन्य कई जगह पर निकाली गई है उक्त फ्लैग में रोसड़ा के सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंघिया थाने के पुलिस पदाधिकारी में राजेन्द्र चौधरी प्रियंका कुमारी दीप सिखा सिन्हा दीपक कुमार परशुराम सिंह अजय कुमार रजनीश कुमार के अलावे अन्य कई अधिकारी कई पुलिस बल शामिल थे फ्लैग मार्च के दरमियान प्रखंड विकाश पदाधिकारी और सर्किल इंस्पेक्टर ने आम लोगों से अपील किए है कि आपसी भाई चारे को निभाते हुए आपसी सौहार्द में पर्व को मनाकर शांति का संदेश देकर अपने सिंघिया प्रखंड का नाम रौशन कीजिए