विधायक साहिन ने मेधावी छात्र को सम्मानित किया

विधायक साहिन ने मेधावी छात्र को सम्मानित किया

 

 

 

समस्तीपुर प्रखंड स्थित केवस जागीर स्थित देवकुल कोचिंग सेंटर में मैट्रिक की परीक्षा में शानदार अंक लाने वाले छात्र तथा छात्राओं को स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन तथा जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने ट्राफी, मेडल तथा कलम प्रदान कर बच्चों को सम्मानित किया l अपने संबोधन के क्रम में विधायक सह मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि इस स्वर्णिम सफलता के लिए बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं l आपको यह उपलब्धि हासिल करते हुए और इस तरह की अद्भुत प्रशंसाएं हासिल करते हुए देखकर मुझे वास्तव में खुशी हो रही है।समस्तीपुर को अपने बच्चों पर नाज है l मैं कामना करता हूं कि आप भविष्य में भी सफलता प्राप्त करते रहें। यह परिणाम आपकी श्रेष्ठ योग्यता साबित करता है l इस स्वर्णिम सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं । उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत का फल हमेशा मिलता है l आपने अपनी शिक्षा के लिए लगन से मेहनत की है, और इसलिए परिणाम यहाँ हैं l आप उच्चतम अंक प्राप्त करने में सफल रहे हैं. बहुत खूब l  उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी यह सफलता दूसरे छात्र-छात्राओं को भी प्रेरणा देगी।  आप निरंतर, दृढ़ संकल्पित होकर आगे भी सफल हो और समस्तीपुर जिला का नाम आप लोग रोशन करते रहो यही मेरी शुभकामनाएं है। सम्मानित होने वाले बच्चों में मैट्रिक की परीक्षा में 460 अंक लाने वाले रवि किशन कुमार, 438 अंक लाने वाले गुलफसा प्रवीण, 434 अंक लाने वाले ऋतु राज, अंकित कुमार एवं साजन कुमार सहित करीब 01 दर्जन बच्चे शामिल थे l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, मुखिया राजीव राय, सरपंच अशोक सिंह, जिला राजद नेता ज्योतिष महतो, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश दास, राजद नेता मोo हीरो, निदेशक केशव कुमार मिश्रा, शिक्षक सूरज कुमार, मनीष कुमार, अरुण कुमार, प्रमोद कुमार, मोo सलीम, नीतीश कुमार, संध्या कुमारी, चांदनी कुमारी, अभिषेक कुमार, श्रवण कुमार, रामप्रसाद महतो आदि मौजूद थे l

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!