



कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चले लात घूसे
पटना स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को उस समय हंगामा मच गया जब पार्टी के दो गुटों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. यह घटना उस समय हुई जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना दौरे पर थे और सदाकत आश्रम स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी की अहम बैठक ले रहे थे. बैठक का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तय करना था. बैठक के दौरान ही विवाद शुरू हो गया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से वहां मौजूद कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता हैरान रह गए. इस घटना से राहुल गांधी काफी नाराज हो गए और उन्होंने बैठक को बीच में ही छोड़ दिया. इसके तुरंत बाद वे पटना एयरपोर्ट रवाना हो गए और दिल्ली लौट गए.
Post Views: 45