



VIP ने 2025 विधानसभा चुनाव में 60 सीटों पर लड़ने का दावा किया है.
बिहार में विधानसभा चुनाव होने में अभी काफी समय है लेकिन महागठबंधन के भीतर सीटों की दावेदारी तेज हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बिहार दौरे के बीच विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने 2025 के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 60 सीटों पर दावे के साथ राजनीतिक गलियारे में हलचल बढ़ा दी है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बयान जारी करते हुए कहा कि हाल ही में आयोजित VIP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ कि पार्टी 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
देव ज्योति ने कहा कि VIP का उद्देश्य बिहार में सामाजिक न्याय और समरसता की स्थापना करना है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी महागठबंधन का हिस्सा बनी रहेगी, लेकिन उसे अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करनी है. उन्होंने कहा, “पिछड़ा वर्ग से आने वाले तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाए जाने की हमारी पूरी सहमति है, लेकिन अतिपिछड़ा समाज से आने वाले हमारे नेता और पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम बनाए जाने में किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.”
बता दें कि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी तक औपचारिक बातचीत शुरू भी नहीं हुई है, लेकिन VIP की इस दावेदारी ने राजद, कांग्रेस और वाम दलों को रणनीति पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, VIP कुछ ऐसी सीटों पर दावा कर रही है जहां उसका पारंपरिक प्रभाव रहा है, खासकर कोसी, मिथिलांचल और सीमांचल के क्षेत्रों में.
राजनीतिक विशेषज्ञयों की मानें तो मुकेश सहनी अतिपिछड़ा वर्ग के एक प्रभावशाली नेता हैं और महागठबंधन में उनका महत्व लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में उनकी मांगों को नजरअंदाज करना आसान नहीं होगा. अब देखना यह है कि महागठबंधन VIP की इन मांगों पर क्या रुख अपनाता है.