



*दो परीक्षा केन्द्र पर आयोजित होगी इंजीनियरिंग (JEE) तथा मेडिकल (NEET) प्रवेश के तैयारी हेतु लिखित परीक्षा*
*दरभंगा, 07 अप्रैल, 2025 : जिला दण्डाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा संयुक्तादेश जारी करते हुए कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा *इंजीनियरिंग (JEE) तथा मेडिकल (NEET) प्रवेश की तैयारी हेतु आवासीय एवं गैर आवासीय निःशुल्क अनुशिक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-26 एवं 2025-27 के लिए विद्यार्थियों के चयन हेतु लिखित परीक्षा 08 अप्रैल 2025 (मंगलवार) को एक पाली में 11ः00 बजे पूर्वाह्न से 02ः00 बजे अपराह्न तक होगी । परीक्षा शहरी क्षेत्र के दो परीक्षा केन्द्र यथा :- प्लस 2 एम.एल. एकेडमी, लहेरियासराय, दरभंगा एवं प्लस 2 शफी मुस्लिम उच्च विद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा में आयोजित की जाएगी।*
उन्होंने कहा कि यह परीक्षा प्रमण्डलीय मुख्यालय जिला में आयोजित की गई है, जिसमें दरभंगा प्रमण्डल के सभी जिलों के परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
*परीक्षा समिति द्वारा जिले में परीक्षा का सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी को मुख्य परीक्षा नियंत्रक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिला परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है।*
*जिला दण्डाधिकारी, दरभंगा श्री रौशन द्वारा उक्त परीक्षा को जिला में शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त, एवं सफलतापूर्वक संचालन कराने हेतु अपर समाहर्त्ता (आपदा प्रबंधन), दरभंगा सलीम अख्तर को वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है।*
अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर, दरभंगा को निर्देश दिया गया कि उक्त परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने हेतु परीक्षा तिथि 08 अप्रैल 2025 (मंगलवार) को सभी परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में भा.ना.सु.सं., 2023 की धारा – 163 के तहत निषेधाज्ञा जारी करेंगे।
परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न कराने इत्यादि हेतु परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो परीक्षा तिथि को अपने आवंटित परीक्षा केन्द्र पर 09ः00 बजे पूर्वाह्न में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
*उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र देखकर ही अन्दर प्रवेश देंगे। किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केन्द्र के अन्दर परीक्षार्थी को किताब, चिट पूर्जा, मोबाईल, ब्लूट्रूथ, पेजर, व्हाईटनर एवं इरेजर इत्यादि परीक्षा में कदाचारिता करने से संबंधित कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री प्रवेश नहीं करने देंगे।*
*परीक्षार्थियों को 10ः30 बजे पूर्वाह्न तक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने की अनुमति दी गयी है। निर्धारित ससमय के बाद अर्थात् विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति कदापि नहीं दी जायेगी।* केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया कि परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर तलाशी (Frisking) की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करेंगे।
*परीक्षा में कदाचारिता करने/कराने में पकड़े जाने वाले पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम-1981 के तहत आश्यक कार्रवाई होगी।*
परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक तथा परीक्षा में संलग्न अन्य व्यक्ति को परीक्षा तिथि 08 अप्रैल 2025 (मंगलवार) को 09ः00 बजे पूर्वाह्न तक अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।
केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया कि परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र पर लाउडस्पीकर/माईक की व्यवस्था करेंगे एवं समय-समय पर सभी आवश्यक सूचनाएँ लाउडस्पीकर/माईक के द्वारा प्रसारित करते रहेंगे।
केन्द्राधीक्षक द्वारा परीक्षा कार्य से जुड़े वीक्षक/कर्मी को पूर्व से पहचान पत्र नहीं होने की स्थिति में उसे परीक्षा के एक दिन पूर्व में पहचान पत्र निर्गत कर देंगे।
*अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर, दरभंगा एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1, दरभंगा उक्त परीक्षा में विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे तथा उक्त परीक्षा को हरहाल में स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न कराना सुनिश्चित करायेंगे।*