



मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन गोला रोड समस्तीपुर स्थित भूतनाथ मंदिर के शोभा यात्रा में शामिल हुए
समस्तीपुर के स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन गोला रोड समस्तीपुर स्थित भूतनाथ मंदिर के शोभा यात्रा में शामिल हुए l इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही भारतीय संस्कृति एवं सांस्कृतिक मूल्यों को संजोने में बहुत बड़ी भूमिका सदैव निभाई है। गंगा -यमुनी तहजीब भारत की संस्कृति, सभ्यता में अहम स्थान रखते हैं l भारत में भय, कटुता, नकारात्मकता का कोई स्थान नहीं है l वक्त आ गया है कि हर कोई कटुता छोड़कर आपस में समाजिक सौहार्द और शांति के साथ रहें तथा देश की अनमोल विरासत कौमी एकता को बनाये रखे l समस्तीपुर जिला की गंगा जमुनी तहजीब प्राचीन भारतीय संस्कृति एवं सर्वधर्म की जीती जागती विरासत हैं।
Post Views: 45