



33हजार600 पौधा लगाने का लक्ष्य सिंघिया प्रखंड के14पंचायतों में
कृष्ण कुमार संजय का रिपोर्ट 9973957223
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत 14पंचायतों में कुल 33हजार600 पौधा लगाने का लक्ष्य है जिस संदर्भ में सिंघिया प्रखंड के मनरेगा पी ओ डॉक्टर प्रेम कुमार लाल ने प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो और पंचायत रोजगार सेवक पीटीये जेई के साथ बैठक कर एक पखवाड़ा के अंदर योजना चयन करते हुए तकनीकी स्वीकृति तथा प्रशासनिक स्वीकृति पूर्ण का निर्देश अपने कर्मी को दिया है साथ ही खेल मैदान को हर हालत में 15 अप्रेल तक पूर्ण करने का निर्देश दिए है उन्होंने विभागीय मानव दिवस लक्ष्य के अनुरूप मानव श्रीजन करने हेतु सरकारी स्कूलों खेत पोखर पौधा रोपण एवम सतत जीविकोपार्जन संबंधी योजना का क्रियान्वयन पर विशेष बल देने को कहे है
Post Views: 258