पटना डीएम ने कई निर्माण धीन कार्य का निरीक्षण किया

पटना डीएम ने कई निर्माण धीन कार्य का निरीक्षण किया

 

बिहार के पटना जिले के जिलाधिकारी द्वारा पटना सदर एवं दानापुर अनुमंडलों में एम्स-अनिसाबाद एलिवेटेड कॉरिडोर, नत्थुपुर-भुसौला पथ तथा निर्माणाधीन पटना एम्स-फुलवारीशरीफ-वाल्मी-खगौल लख नाला का निरीक्षण किया गया एवं स्थानीय लोगों से फीडबैक भी लिया गया।अधिकारियों को परियोजनाओं के मार्ग-रेखन से शीघ्र अतिक्रमण हटाने, आवश्यकतानुसार तत्परतापूर्वक भू-अर्जन करने तथा एलायनमेंट में आ रही संरचनाओं का विधिवत स्थानांतरण करने का निदेश दिया गया। एम्स के पास निर्माणाधीन नाले का निर्माण कार्य 30 अप्रैल तक पूरा करने का निर्देश दिया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!