पटोरी में अपराधियों ने पार्षद पति को मारी गोली, पटना रेफर*

*पटोरी में अपराधियों ने पार्षद पति को मारी गोली, पटना रेफर*

संजय भारती

समस्तीपुर। जिला के पटोरी थाना अंतर्गत हसनपुर टाड़ा गांव में बीती रात अपराधकर्मियों ने पटोरी नगर परिषद की पार्षद रेखा देवी के पति विकास कुमार उर्फ बैगन को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को गंभीर अवस्था में पटना रेफर किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 11:00 बजे अपराधकर्मियों ने विकास कुमार को गोली मारने के बाद फरार हो गया घटना की सूचना मिलते ही पटोरी थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू की। बताया जाता है कि पुलिस ने घटना स्थल पर से एक राइफल बरामद किया है साथी ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।इस संबंध में पटोरी डीएसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बीती रात गांव के ही चिंटू राय अपने सहयोगियों के साथ पार्षद पति विकास को गोली मार दी। जिसे पटना रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल के समीप से एक राइफल बरामद की है और एक युवक को हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है।उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी चिंटू को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।दूसरी ओर घटना को लेकर पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाया जिसने मौके पर पहुंच कर जमीन पर गिरे खून का सैंपल लिया और जांच के लिए भेज दिया।समाचार प्रेषण तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

Leave a Comment

आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के शिव शक्ति भवन में पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य प्रशासिका (2021-2025) राजयोगिनी डॉ० दादी रतन मोहिनी जी का श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

error: Content is protected !!