



पहले काटा प्राइवेट पार्ट फिर सिर, युवक की निर्मम हत्या से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. रामपुर मोड़ के समीप गोरगम्मा बहियार स्थित डांड में एक युवक की बेरहमी से सिर काट कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान केंदुआर गांव निवासी बिहारी यादव के रूप में की गई है. युवक की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और आक्रोशित ग्रामीणों ने इंग्लिश मोड़-शंभूगंज मुख्य मार्ग को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया.
मृतक के भाई रूपेश यादव और पत्नी रिंकू देवी ने बताया कि बिहारी यादव सोमवार को कोलकाता से घर लौट रहा था. इंग्लिश मोड़ पहुंचकर उन्होंने पत्नी को फोन कर अपनी लोकेशन दी, लेकिन आधे घंटे बाद जब पत्नी ने वापस कॉल किया तो फोन स्विच ऑफ मिला. इसके बाद परिजन उनकी खोज में निकल पड़े, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया.
शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे गांव के ही रिश्तेदार ने रामपुर और केंदुआर के बीच डांड में एक शव होने की सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने कपड़ों और बैग में रखे सामानों से शव की पहचान बिहारी यादव के रूप में की. युवक की हत्या गला रेत कर की गई थी, साथ ही उसका गुप्तांग भी काट दिया गया था. मौके से मिठाई का डब्बा और अन्य सामान बरामद हुआ.
परिजनों ने बताया कि वर्ष 2016 से चाचा सुनील यादव, सीटू यादव और अन्य लोगों के साथ जमीन विवाद चल रहा था, जिसमें कई बार जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी थी. आशंका जताई जा रही है कि इसी विवाद के कारण हत्या को अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही अमरपुर पुलिस, बीडीओ प्रतीक राज, सीओ रजनी कुमारी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है और हत्या एवं प्रेम-प्रसंग दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है.
इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है. पत्नी रिंकू देवी बेसुध हो जा रही हैं और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव का माहौल गमगीन है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं.