



हत्या कांड में फरार अभियुक्त के घर इस्तीहार चिपकाया गया
दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हत्या के मामले में फरार अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय से निर्गत इश्तिहार का विधिवत तामिला किया गया
बताया गया कि बहादुरपुर थाना कांड संख्या – 509/24 के फरार अभियुक्त चंद्रभूषण यादव उर्फ झगड़ू यादव पे० राजेंद्र यादव सा० बासुदेवपुर थाना सोनकी के घर न्यायालय के द्वारा निर्गत इश्तिहार का तामिला आज दिनांक 16.04.25 को बहादुरपुर थाना के द्वारा विधिवत की गई।
उल्लेखनीय है कि चंद्रभूषण यादव उर्फ झगड़ू यादव छिपलिया स्थित नक्कू यादव के हत्या के आरोप में फरार है।
Post Views: 154