



मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने सदर अस्पताल समस्तीपुर का औचक निरीक्षण किया
समस्तीपुर के स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आज सदर अस्पताल समस्तीपुर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया l विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन सदर अस्पताल पहुंच कर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती रोगियों तथा उनके परिजनों से मिले तथा उनका हाल जाना l उन्होंने मौके पर मौजूद अस्पताल प्रबंधक विश्वजीत रामानंद से रोगियों का उचित देखभाल करने तथा सफाई व्यवस्था को और भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया l विधायक ने कहा कि मरीजों के इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, राजद किसान सेल के प्रदेश महासचिव हरेंद्र कुमार, समाजसेवी ईo राजेश कुमार, जिला राजद महासचिव राकेश यादव, समाजसेवी रवि आनंद, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, जिला राजद महासचिव मोo परवेज आलम, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, प्रखंड राजद उपाध्यक्ष रंजीत कुमार रंभू, युवा राजद जिला उपाध्यक्ष सैयद फैसल आलम मन्नू, राजद नेता मनोज पटेल, मनोज कुमार राय, मोo बशीर अहमद, मोo आसिफ इकबाल, नीलू शर्मा, जयलाल राय, संदीप सरकार आदि मौजूद थे l