साइबर फ्रॉड से सावधान,ग्राम कचहरी के सचिव में बहाली करने पर 15हजार की मांग किया

साइबर फ्रॉड से सावधान,ग्राम कचहरी के सचिव में बहाली करने पर 15हजार की मांग किया

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड क्षेत्र में ग्राम कचहरी में सचिव के पद पर बहाली करवाने के नाम पर साइबर फ्रॉड ने ठगी करने में जुट गया है15 हजार रु की मांग किया और आधार कार्ड भी मांग किया है जिसका मोबाइल नंबर 8797181715 है सो इस फ्रॉड के झांसे में नहीं पड़ना है नहीं तो ठगी के शिकार हो सकते है सचिव का बहाली प्रक्रिया कुछ दिन पूर्व ही समाप्त हो चुका है

Leave a Comment

error: Content is protected !!