



भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव समारोह के अवसर पर मंदिर का भूमिपूजन
समस्तीपुर प्रखंड के मोरदिबा गांव मे भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव समारोह के अवसर पर मंदिर का भूमिपूजन एव शिलान्यास हुआ
भगवान परशुराम जी का मंदिर का शिलान्यास महंत शिवराम दास ने किए भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर मंदिर शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए महंत शिवराम दास ने कहे की भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम है भगवान परशुराम जी का जीवन त्याग, तपस्या और न्यायप्रियता का अद्भुत उदाहरण है। उन्होंने अन्याय, अधर्म और अत्याचार के खिलाफ समर्पित होकर धर्म की स्थापना की समारोह की अध्यक्षता दीपक पांडे एवं धन्यवाद ज्ञापन रूपेश कुमार ने किये ।
भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के अवसर मंदिर शिलान्यास समारोह मे समाजसेवी विश्वेवर ठाकुर उर्फ जिला केसरी लोजपा नेता नीरज भारद्वाज बिहार एनजीओ संघ के सचिव अधिवक्ता सजय कुमार बबलु जिला परिषद सदस्य अजहर आलम मुखिया रामाधार सिंह भाजपा नेता अभय कुमार गुडु सरपंच मुरारी ठाकुर अजय सिह, नीरज सिह, पवन मिश्रा प्रनय कुमार ,रामसागर महतो , सुनील ठाकुर,संजित कुमार, रामलखन महतो, रामनरेस पांडे दीपक मिश्रा, तनु ठाकुर, रवि यादव, रोहित कुमार ,धर्मेंद्र कुमार, टुनटुन पांडे सहित कई लोगो उपस्थित थे