



पिक अप ने 5लोगो को कुचल दिया जिसमें एक की मौत हो गया
बिहार के वैशाली में गुरुवार को बेलगाम पिकअप वाहन ने कहर ढाया। गाड़ी के ड्राइवर ने रोड के किनारे पर खड़े पांच लोगों को कुचल दिया जिसमें एक की मौत हो गई। शेष चार लोग जख्मी हो गए जिनमें से दो की हालत गंभीर है। मृत युवक की पहचान रौशन कुमार, 24 वर्ष के रूप में की गयी है। गंभीर रूप से घायलों को पटना रेफर कर दिया गया है।घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है। घटना हाजीपुर-लालगंज एसएच 74 की है। पुलिस ने दमकल बुलाकर जलती आग को बुझा दिया। एहतियाती तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन से किसी को ठोकर लग गई थी। डर के मारे ड्राइवर गाड़ी को तेजी से भगा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। इस भीषण दुर्घटना में 24 वर्षीय रोशन कुमार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि विकास ठाकुर, मोहम्मद अनजय और सनी कुमार सहित चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर सबके परिवार के लोग जुट गए और चीख-पुकार मच गई। आसपास के स्थानीय लोगों ने आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया।
इस बीच, आक्रोशित ग्रामीणों ने अनियंत्रित पिकअप वैन को पकड़कर उसमें आग लगा दी। आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया। इस वजह से आवागमन ठप हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से पिकअप चालक को छुड़ाकर हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। वाहन में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना स्थल पर और इलाके में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है।