



जनता दरबार में सिंघिया सीओ ने दी अहम जानकारी
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाने के प्रांगण में सिंघिया के अंचलाधिकारी सरिता रानी और पुलिस पदाधिकारी दीप शिखा सिंहा की संयुक्त अध्यक्षता में आज साप्ताहिक जनता दरबार लगाया गया है जिसमें फरियाद को लेकर आए हुए शिकायतकर्ता का सुनवाई किया गया है मौके पर सिंघिया के अन्य पुलिस पदाधिकारी में राजेंद्र चौधरी रजनीश कुमार दीपक कुमार आर ओ प्रभाकर झा मुरारी ठाकुर अधिवक्ता अशोक गिरी के अलावे अन्य कई लोग उपस्थित थे । सीओ ने जनता दरबार समापन के बाद कई अहम जानकारी दी है
Post Views: 101