रोसड़ा में दिनदहाड़े बैंककर्मी की बाइक चोरी

रोसड़ा में दिनदहाड़े बैंककर्मी की बाइक चोरी

रोसड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार को शहर के सिनेमा चौक से उच्चकों ने दिनदहाड़े एक बैंक कर्मी की बाइक उड़ा दी। इस संबंध में शहर के बिहार ग्रामीण बैंक शाखा के कर्मी प्रेमरंजन कुमार ने थाना को आवेदन दिया है। उन्होंने कहा है कि शनिवार की सुबह उन्होंने अपनी अपाचे बाइक बैंक शाखा के पीछे पार्किंग में खड़ी कर रखी थी।

ड्यूटी ऑफ होने के बाद शाम में जब पार्किंग के समीप पहुंचा तो बाइक गायब पाया। इधर, घटना की तहकीकात के लिए जब आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो उसमें एक उच्चका बाइक की हैंडल लॉक तोड़ उसे ले जाता है दिखाई दिया।
इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे संदिग्ध की तालाश की जा रही है।

शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!