



दहेज में बाइक लेने के बाबजूद शादी नहीं करने की शिकायत लड़की के मां ने की
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के कांकारी गांव के एक व्यक्ति द्वारा मोटर साइकिल के लिए 50400 रुपया लेने तथा गाड़ी का एक किस्त 3350 रुपया दिए जाने के बाबजूद लड़की से लड़का शादी नहीं किया ।इस मामले में लड़की के मां जो दरभंगा जिले के एक गांव की है ने सिंघिया थाने में लिखित शिकायत की है कि मेरी पुत्री की शादी करने के लिए कांकारी ग्राम के इंद्रदेव पासवान को खाते में बाइक खरीदने के लिए 50400रुइया दी और एक किस्ती भी भर दी फिर भी लड़का मेरी पुत्री से शादी नहीं किया ।उन्होंने बताई कि या तो लड़का मेरी पुत्री से शादी कर ले नहीं तो मेरा रुपया वापस लौटा दे।वही इस मामले के गवाह ने बताया कि जब लड़की की शादी होने का दिन मकरारर कर दिया गया और लड़की अपनी मौसी के घर चली गई इसलिए लड़का वाले ने शादी करने से इनकार कर दिया है